वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज दिनांक 20.07.2020 को समय लगभग 11.30 बजे थाना चुनार के कजरहट चौकी अंतर्गत जमुई बाजार के पास ट्र्क नंबर यूपी 54 एटी 8953 से मोटरसाईकिल का एक्सीडेन्ट हो गया, जिससे मो0सा0 पर सवार महिला कलावती देवी पत्नी दिनानाथ उम्र लगभग-43 वर्ष निवासी चितौना थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी घायल हो गयी गयी, सूचना पर चौकी प्रभारी कजरहट मयहमराह द्वारा मौके पर पहुंच कर घायल को सीएचसी चचेरी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार