छानबे। बन विभाग की टीम ने गैपुरा लालगंज मार्ग से सोमवार की सुबह बन क्षेत्र से इमारती पत्थर लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली पकड कर रेंज कार्यालय ले जाकर सीज कर दिया। बन दरोगा विन्वेन्द्र यादव वनरक्षक पिंटू यादव व राम सुरेश शुक्ल के साथ सोमवार की सुबह विजयपुर की पहाड़ी गैपुरा लालगंज मार्ग से अबैध खनन करके इमारती पत्थर लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को पकड कर रेंज कार्यालय ले जा कर सीज कर दिया ।ट्रैक्टर चालक वाहन छोडकर भाग गया ।
ट्राली को पकड कर सीज कर दिया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5