समाचारट्रेन से कट कर दो की मौत-MIRZAPUR

ट्रेन से कट कर दो की मौत-MIRZAPUR

छानबे- शुक्रवार की रात ट्रेन से कटने से एक वृद्ध महिला तथा एक युवक की मौत हो गई ।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम हेतु भेज दिया है ।जिगना थाना क्षेत्र के गोसीपुर गांव निवासी अजय कुमार पुत्र जटा शंकर विश्वकर्मा उम्र 24वर्ष शुक्रवार की शाम करीब साढे बजे साइकल से जिगना चौरहा किसी दोस्त से मिलने की बात कह कर घर से निकला था थोडी ही देर बाद सूचना मिला की अजय कुमार की गांव के सामने अप रेलवे लाइन पर स्पेशल ट्रेन से कटने से मौत हो गई है सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया ।सूचना पर पहुंची जी आर पी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम हेतु भेजा ।दुसरी घटना शुक्रवार की देर रात विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव के पास अप लाइन पर ही माधुरी देबी पत्नी चोरई उम्र। 70वर्ष निवासी रामपुर नेवढिया की किसी ट्रेन से कटने से मौत हो गई । मृतका दिमागी रूप से परेशान चल रही थी ।सूचना पर पहुंची गैपुरा पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेजा है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं