समाचारट्रैक्टर व मोटरसाइकिल के बीच एक्सीडेंट एक की मौत

ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल के बीच एक्सीडेंट एक की मौत


आज दिनांक 14.09. 2021 को समय करीब 13:10 बजे थाना पडरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तोसवा के पास ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल के बीच एक्सीडेंट होने की सूचना पर थाना पडरी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल चालक पत्तू राम पुत्र मुन्नालाल उम्र 57 वर्ष को इलाज हेतु हास्पिटल भिजवाया गया तथा मृत मोटरसाइकिल सवार रामा देवी पत्नी पत्तू राम उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम शिष्टाखुर्द थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं