समाचारट्रैक्टर से गिरकर घायल संदीप कुमार बिंद की मौत मिर्जापुर

ट्रैक्टर से गिरकर घायल संदीप कुमार बिंद की मौत मिर्जापुर

*आज दिनांक 07.01.2021 को समय 15.15 थाना मड़िहान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हसंरा के पास ट्रैक्टर टाली अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे ट्रैक्टर पर सवार प्रदीप कुमार बिन्द पुत्र शिवलाल निवासी देवरीकला थाना मड़िहान मीरजापुर उम्र-23 वर्ष घायल हो गये,जिसको उपचार हेतु अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया, थाना प्रभारी मड़िहान मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं