9453821310-जनपद में डा0भीमराव अम्बेडकर जयन्ती दिनांक 14-04-2018 को मनाये जाने के अवसर पर जनपद मे सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बन्दोबस्त किये है। जनपद के समस्त थानो को संवेदनशीलता को देखते हुए डा0 अम्बेडकर प्रतिमा की सुरक्षा के लिए पहले से ही एलर्ट किया जा चुका है। जनपद में डा0 भीमराव अम्बेडकर की कुल 135 प्रतिमाये है। जिनमे थाना कोतवाली शहर मे 01,थाना कोतवाली कटरा 01,थाना कोतवाली देहात 26,थाना चिल्ह मे 10,थाना विन्ध्यांचल मे 04,थाना कछवां मे 14, थाना पड़री मे 18,थाना लालगंज मे 07,थाना हलिया मे 03, थाना जिगना मे 01, थाना चुनार मे 17, थाना अदलहाट मे 09, थाना अहरौरा में 10, थाना जमालपुर मे 03, थाना मड़िहान मे 11, जिनमे प्रत्येक प्रतिमा पर 01 उ0नि0 ,02आरक्षी, व होमगार्ड के जवान की ड्युटी लगायी गयी है ।इसके आलावा संवेदनशील स्थानो पर अतिरिक्त पुलिस बल की ड्युटी लगायी गयी है।और शान्ति व सुरक्षा बनाये रखने हेतु पुलिस मोबाईल पार्टीया लगातार क्षेत्र मे भ्रमणशील रहेगी ।इसके आलावा जनपद मे निकलने वाले जुलुसो की सुरक्षा व शान्ती व्यवस्था हेतु जनपद पुलिस के साथ साथ पीएसी बल की ड्युटी लगायी गयी है। और जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र मे भ्रमणशील रहकर शान्ती व सुरक्षा व्यवस्था बनाना सुनिश्चित करेगे ।
जनपद में पहली बार होली में भी पुलिस के द्वारा १२ बजे होली खेलना बंद करे का पुलिस की गाड़ियों के द्वारा सुचना प्रसारित की जा रही थी जिसने भी सुना वो दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर नजर आया |
डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर कड़े सुरक्षा प्रबन्ध-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5