समाचारडीआईजी द्वारा पुलिस लाइन मीरजापुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण

डीआईजी द्वारा पुलिस लाइन मीरजापुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण

*पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल, परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन मीरजापुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण —*
आज दिनांकः18.04.2023 को पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल, परिक्षेत्र मीरजापुर (आर0 पी0 सिंह) द्वारा जनपद मीरजापुर के वार्षिक निरीक्षण के क्रम सर्वप्रथम पुलिस

लाइन क्वार्टर गार्द के निरीक्षण के दौरान गार्द की सलामी ली गई तत्पश्चात् गार्द रूम, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, मेस, बैरक, वर्दी स्टोर, कैश कार्यालय, पुलिस लाइन परिसर, आवासीय परिसर, रेडियों शाखा सहित, मेस का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । यातायात शाखा व


एम0टी0 शाखा का भी निरीक्षण कर वाहनों में लगे विभिन्न यंत्रों/उपकरणों की वस्तु स्थिति के बारें में जानकारी ली गई तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । पुलिस लाइन स्थित आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों को गहनता से चेक किया गया ।

उक्त निरीक्षण एवं भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, पुलिस उपाधीक्षक नगर/लाइन व क्षेत्राधिकारी भवन, प्रतिसार


निरीक्षक पुलिस लाइन, यातायात शाखा प्रभारी सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं