समाचारडीएम और एसपी ने चुनार तहसील स्थित सभागार कक्ष में थाना चुनार...

डीएम और एसपी ने चुनार तहसील स्थित सभागार कक्ष में थाना चुनार क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक की


*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा जिलाधिकारी मीरजापुर “दिव्या मित्तल” सहित अन्य अधिकारीगण के साथ नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत चुनार तहसील स्थित सभागार कक्ष में थाना चुनार क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों की मीटिंग की


गयी । इस दौरान ग्राम प्रहरियों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में जानकारी देते हुए अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा साथ ही साथ उन्हे अपने-अपने क्षेत्र सतर्क दृष्टि रखते हुए क्षेत्र में चुनाव के परिप्रेक्ष्य में शराब, पैसा सहित अन्य सामाग्री के वितरण की सूचना मिले तो तत्काल थाने पर सूचित करें । किसी भी व्यक्ति द्वारा क्षेत्र में इस प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि अथवा शराब, पैसा इत्यादि वितरित किया जायेगा तो उसके विरूद्ध कठोर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -