शराब की दुकानों पर भी मारा छापा, लगाया जुर्माना
मीरजापुर 13 नवम्बर, 2019- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल द्वारा आज लगभग डेढ बजे के आस-पास जिला आबकरी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया, इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी नीरज त्रिपाठी उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि उपस्थित पंजिका जून, 2019 के बाद माह नवम्बर, 2019 की उपस्थित की दर्ज की गयी है लेकिन पंजिका पर अशोक कुमार कनिष्ठ सहायक एवं मो0 तनवीर उर्दू अनुवाद/वरिष्ठ सहायक द्वारा हस्ताक्षर नहीं बनाया गया है। मौके पर उपस्थित आबकारी अधिकारी के इस सम्बन्ध में कोई प्रतिउत्तर न भी नहीं दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन सभी कर्मचारियों द्वारा समय से कार्यालय में उपस्थित होकर पंजिका पर हस्ताक्षर किया जाये अन्यथा आगे के निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय के साफ-सफाई पर ध्यान देने के लिये आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के लगभग डेढ घंटे के बाद जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा उपस्थिति पंजिका को जिलाधिकारी से कलेक्ट््रेट में लाकर पुनः अवलोकन कराते हुये अवगत कराया गया कि माह जून से अक्टूबर तक की उपस्थिति पंजिका भर जाने के कारण दूसरे रजिस्टर पर उपस्थिति शुरू की गयी है, जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी से कहा कि इसका संज्ञान पूर्व में होना चाहिए था, दो दिन के अन्दर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका पर माह नवम्बर में अभी तक हस्ताक्षर न बनाये जाने पर उपरोक्त दोनों कर्मचारियों को चेतावनी भी दी गयी।
तदुपरान्त जिलाधिकारी द्वारा जिला आबकारी अधिकारी व निरीक्षण के साथ शुक्लहा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान, एवं सरकारी ठंडी बीयर की दुकान तथा देशी शराब की दुकान का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अंगेजी शराब की दुकान जिसके लाइसेंसी सुजीत कुमार जायसवाल व सेल्स मैन दिलीप कुमार मौर्य व शिवदास जायसवाल हैं, परन्तु सेल्समैन के रूप में मौके पर राज नारायन व सन्तोष कुमार पाये गये, लाइसेंस में उल्लिखित अधिकृत सेल्समैन के मौके पर न होने के कारण उक्त दुकान पर रू0 5000-00 का जुर्माना लगाने का निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिया गया। तत्पश्चात सरकारी ठंडी बीयर की दुकान के निरीक्षण के समय जिसके अनुज्ञापी कंचन अग्रवाल पत्नी विनय कुमार व सेल्स मैन धीरज कुमार जायसवाल हैं, दुकान में काफी धूल एवं गन्दगी पायी गयी जिसके साफ-सफाई हेतु सम्बंधित सेल्सेमैन को निर्देशित किया गया। तदुपरान्त जिलाधिकारी द्वारा देशी शराब की दुकान का भी निरीक्षण किया गया जिसके अनुज्ञापी राम लौटन पटेल वं सेल्स मैन नरेन्द कुमार है। मौके पर काफी गन्दगी व बडी मात्रा में प्लास्टिक के गिलास, अण्डे के छिलके जमीन पर बिखरे पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा सेल्से मैन को निर्देशित किया गया कि दुकान के अन्दर बडे-बडे डसटविन रखा जाये। दुकान के अन्दर ही किचेन में चाट व अन्य सामान के दुकान का निरीक्षण किया गया जिसमें काफी मात्रा में प्लास्टिक के गिलाश पाय गये जिसे जब्त करते हुये जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रशासन द्वारा प्लास्टिक व थर्माकोल के प्रयेाग पर रोक लगाने के बाद भी शराब के दुकानों में प्रयोग किया जा रहा है, यदि आगे के निरीक्षण में कहीं भी प्लास्टिक का ग्लाश आदि पाया जाता है तो सम्बंधित का लाइंसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाये। मौके पर पाये गये प्लास्टिक के गिलाश के प्रयोग करने पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया। दुकानों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा शराब की बोतलों पर बारकोड को मोबाइल से मिलान किया जो मौके पर सही पाया गया। इस दौरान स्टाक रजिस्टर का भी निरीक्षण किया गया।