डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल का लगातार दूसरी बार परचम लहराया

44

मीरजापुर बारहवीं का परिणाम आते ही सीबीएसई के स्कूलों में हलचल मच गई। इस बीच

हर्ष की खबर रही कि डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब का बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम पिछली बार की तरह इस बार भी जिले में अव्वल रहा। कॉमर्स की दिव्यांशी गुप्ता ने 97.2 प्रतिशत अंक पाकर डैफोडिल्स का नाम सूची में सबसे

ऊपर किया ताशु अग्रहरी 94 प्रतिशत, हर्ष अग्रवाल 92.2 प्रतिशत मरियम रियाज़ 91.5

प्रतिशत तथा अर्शिता सिंह ने 90.8 प्रतिशत अंक पाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

साइंस में इरफा बारी ने 95.6 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सृजल दूबे, सुहानी अग्रवाल ने 94.4 प्रतिशत, मुस्कान

पांडेय- 94.2 प्रतिशत, आदित्य श्रीवास्तव 94.2, अदिति अग्रवाल- 93.8 प्रतिशत, श्रेष्ठा बंका 93.2 प्रतिशत, समृद्धि कुलश्रेष्ठ 93 प्रतिशत, आर्यन’ शर्मा और सात्विक अग्रवाल ने 92.2 प्रतिशत, शाश्वत द्विवेदी ने 91.6 प्रतिशत तथा शिवम- कुमार ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।.

आर्टस में आशी शर्मा ने 95 प्रतिशत, गोली चौधरी 94 प्रतिशत, आशुतोष शुक्ला 91.8 प्रतिशत तथा आराधना दूबे ने 90.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया।