आज दिनांक 29.03.2020 को समय 16:00 बजे के करीब थाना चुनार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नुनौटी निवासिनी कुमारी सविता यादव पुत्री श्रीराम नरेश यादव उम्र 16 वर्ष खेत में गेहूं काटने के दौरान पेट में दर्द होने पर एंबुलेंस से चचेरी मोड स्थित सीएचसी ले जाया गया । जहां डाक्टरों ने सविता को मृत घोषित कर दिया सूचना पर थाना प्रभारी चुनार मौके पर उपस्थित हैं, आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
होम समाचार