समाचारड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को उच्च श्रेणी की सतर्कता रखने का दिया...

ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को उच्च श्रेणी की सतर्कता रखने का दिया गया सुझाव, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के समीक्षोपरान्त उसके प्रभावी नियंत्रण हेतु शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में स्वास्थ्य जागरुकता के दृष्टिगत कोविड-19 व संचारी रोगो (एनसिफेलाइटिस,मलेरिया, डेगू, कालाजार) के संक्रमण को रोकने हेतु प्रत्येक शनिवार व रविवार को किये गये लॉकडाउन के दौरान आज दिनांक 18.07.2020 को क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना कोतवाली कटरा के चौकी मुकेरी बाजार व आस पास के क्षेत्र के सेनेटाईजडेशन का कार्य कराया गया, क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा चौकी के पुलिसकर्मियों व एक्शन मोबाईल के पुलिस कर्मियों को नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत ब्रीफ करते हुए बताया गया कि ड्यूटी आते जाते समय साबुन/ हैण्डवाश से हाथ धोने, हैण्ड गलब्स/ मास्क लगाने व अपने पास सेनेटाइजर रखने व समय समय पर हाथों को सेनेट्राइज करते रहे संक्रमण के दृष्टिगत उच्च श्रेणी की सर्तकता बरते नियमित साफ सफाई रखे तथा चेकिंग दौरान गलब्स व मास्क किसी भी दशा न हटाये पुरी सावधानी से अपना कार्य करे। मीरजापुर पुलिस द्वारा लॉकडाउन का पालन कराये जाने हेतु निरन्तर वाहनों/ व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए गाइड लाइन के अनुसार दिशानिर्देशों का पालन कराया जा रहा है व आमजन को संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु जागरुक किया जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं