समाचारतीन अगस्त को विकास खण्ड नरायनपुर में चैपाल का आयोजन

तीन अगस्त को विकास खण्ड नरायनपुर में चैपाल का आयोजन



चैपाल/कैम्प का आयोजन कर महिलाओं की समस्याओं को सुनेगी सदस्य महिला आयोग
तीन अगस्त को विकास खण्ड नरायनपुर में चैपाल का आयोजन
मीरजापुर, 02 अगस्त, 2022- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या अनीता सिंह द्वारा दिनांक 03 अगस्त 2022 को जनपद भ्रमण के दौरान चैपाल/कैम्प का आयोजन कर महिलाओं की समस्याओं को सुनेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदस्य अनीता सिंह द्वारा दिनांक 03 अगस्त, 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे विकास खण्ड नरायनपुर में चैपाल लगाकर महिला जन सुनवाई की जायेगी। चैपाल में सदस्य द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति के मृत्योपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, आयुष्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।
जिला प्रोवेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने जनपद के सभी महिलाओं से अपील करते हुये कहा कि यदि किसी प्रकार से पीडित हैं तो वे उक्त कार्यक्रम में पहुॅचकर अपनी शिकायत सदस्या के समक्ष प्रस्तुत कर समाधान पा सकती है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लिये अधिकाधिक संख्या में भाग लेने के साथ ही अपनी पात्रता के अनुसार ओवदन कर लाभ प्राप्त कर सकती है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं