तीस लाख कीमत का 500 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 14.08.2020 को प्रभारी निरीक्षक मड़िहान को श्री आनन्द कुमार राय सिनियर इन्टेलीजेन्स आफिसर,डायरेक्ट्रेट आफ रेविन्यू इन्टेलीजेन्स सब रिजिनल यूनिट वाराणसी ने सूचना दिया की चौकी राजगढ़ में दुर्घटना में निरुद्ध ट्रक संख्या यूपी 86 टी 5346 में गुप्त केबिन बना हुआ है, जिसमे भारी मात्रा में नाजायाज गांजा रखा गया है, जो ट्रक मालिक राहुल कुमार जो खुद इस ट्रक को चलाता है, उड़ीसा से हाथरस सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था, इस सूचना से क्षेत्राधिकारी आपरेशन श्री हितेन्द्र कृष्ण को अवगत कराया गया। एनडीपीएस एक्ट के प्राविधानों के तहत क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मड़िहान द्वारा मय पुलिस बल के राजगढ़ पुलिस चौकी परिसर में खड़े उक्त ट्रक की नियमानुसार तलाशी करायी गयी और ट्रक में लदे प्लास्टिक के कैरेटो को उतरवाया गया तो उसके नीचे छिपाकर रखे गये पांच-पांच किलो के प्लास्टिक के टेप से बधे 100 पैकेट बरामद हुए, जिनके भौतिक सत्यापन से नाजायज गांजा पाया गया, जिनको बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से छुपाया गया था, जो प्रथमदृष्टया ऊपर से देखने से दिखाई नही पड़ते थे मात्र कैरेट व सामान्य ट्रक दिखाई पड़ता था, अत: उक्त बरामदगी के आधार पर वाहन मालिक राहुल कुमार के विरुद्ध 8/2020 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। वाहन मालिक की जानकारी व तलाश की जा रही है।
*बरामदगी विवरण—*
1-कुल 500 किग्रा अवैध गांजा (कीमत करीब ₹ 30 लाख) ।
2- ट्रक संख्या यूपी 86 टी 5346।
*वाछिंत अभियुक्त का विवरण-*
राहुल कुमार पुत्र अज्ञात पता अज्ञात (ट्रक मालिक/ चालक)
*बरामदगी का स्थान व समय-*
राजगढ़ चौकी परिसर, दिनांक 14.08.2020 को समय-00.30 बजे
*गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1- हितेन्द्र कृष्ण क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन जनपद मीरजापुर।
2-प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर।
3-उ0नि0 संतोष कुमार चौकी प्रभारी राजगढ़ थाना मड़िहान मीरजापुर।
4-उ0नि0 श्रीराम सिंह थाना मड़िहान मीरजापुर।
5-हे0का0 रामजी सिंह थाना मड़िहान मीरजापुर।
6- का0 पवन राजपूत थाना मड़िहान मीरजापुर।
7- का0 विनय कुमार यादव थाना मड़िहान मीरजापुर।
8- का0 शैलेश यादव थाना मड़िहान मीरजापुर।
9- कां0 अरुण कुमार थाना मड़िहान मीरजापुर।
10-का0 राजकुमार सिंह थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर।
11-का0 अविनाश सिंह थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर।