*1-* *थाना अदलहाट पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 04.07.2021 को थाना अदलहाट क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध, वादी की नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी करने तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए दिनांक 06.07.2021 को उ0नि0 संजय सिंह चौकी प्रभारी नारायणपुर मय हमराह हे0का0 अरूण कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र रामप्यारे निवासी भोरमार माफी थाना अदलहाट मीरजापुर को उसके घर से समय 20.55 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 22 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0कटरा-02
थाना को0देहात-07
थाना कछवां-05
थाना पड़री-02
थाना हलिया-02
थाना चुनार-01
थाना अदलहाट-02
थाना मड़िहान-01