VIRENDRA GUPT 9453821310-
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी करने का आरोपी वांछित (बाल अपचारी) को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 19.02.2021 को थाना चुनार क्षेत्र निवासी वादिनी द्वारा थाना चुनार पर तहरीर दिया गया कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ नामजद अभियुक्त द्वारा छेड़खानी किया गया व विरोध करने करने पर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी। इस संबंध में थाना चुनार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए उ0नि0 संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ थाना चुनार मय हमराह का0 राजीव कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त (बाल अपचारी) नान्हक उर्फ जयकिशन पुत्र छोटेलाल निवासी तालानुनौटी थाना चुनार मीरजापुर को आज दिनांक 25.03.2021 को घर से समय 11.30 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
होम समाचार