VIRENDRA GUPTA – अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व वाछिंत/ इनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 16.01.2020 समय 09.15 बजे जमुई तिराहा अहरौरा मार्ग से थाना चुनार पर पंजीकृत मु0अ0स0-323/19 धारा 302,201,147,149,34 भा0द0वि0 का वांछित 15000 हजार का इनामिया अभियुक्त अनिल उर्फ सोनू पुत्र अकबाल बहादुर सिंह निवासी चाँद खमरिया थाना खीरी जनपद प्रयागराज उम्र-28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया एवं जेल भेजा गया। उक्त प्रकरण में मृतक अभिनाथ उर्फ भोलू के पिता गंगाराम सिंह निवासी पचेवरा थाना अदलहाट मीरजापुर द्वारा अपने पुत्र का जला हुआ शव दिनांक 21.10.2019 को सहसापुर थाना रोहनिया वाराणसी मे मिलने पर थाना रोहनिया पर उक्त अभियोग 05 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया,विवेचना के दौरान थाना रोहनिया पुलिस द्वारा घटना स्थल मगरहा थाना चुनार का पाया गया तो अग्रिम विवेचना हेतु अभियोग दिनांक 15.12.2019 को थाना चुनार को स्थान्तरण कर दिया गया था जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक चुनार द्वारा की जा रही थी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियोग के वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 15000 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह थाना चुनार मीरजापुर।
2-उ0नि0 ऐश खां चौकी प्रभारी कजरहट थाना चुनार मीरजापुर।
3-का0 अभिमन्यु यादव थाना चुनार मीरजापुर।
4-का0 राजेश कुमार थाना चुनार मीरजापुर।
5-का0 अजय यादव थाना चुनार मीरजापुर।
6-आ0चा0 खोभारी सिंह यादव थाना चुनार मीरजापुर।