जनपद मीरजापुर ।
दिनांकः 07.10.2021
थाना जिगना पुलिस द्वारा दहेज हत्या का आरोपी सास गिरफ्तार—
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा दहेज हत्या के आरोपी सास को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 25.09.2021 को जनपद चन्दौली के बबुरी थाना अन्तर्गत हलिया भवतपुरा निवासिनी लक्ष्मीबाई द्वारा थाना जिगना पर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपनी(वादिनी की) पुत्री को दहेज की मांग को लेकर ताड़ित करना, मारना-पीटना, धमकी देना व हत्या करके शव को गायब कर देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसमें थाना जिगना पुलिस द्वारा दिनांक 06.10.2021 को पति सन्तोष सिंह को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया था । थाना जिगना पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 07.10.2021 को उ0नि0 सन्तोष कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्ता(सास) ऊषा देवी पत्नी राकेश सिंह उर्फ गुल्लू सिंह निवासी गौरा थाना जिगना मीरजापुर को सुमतिया से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
ऊषा देवी निवासी गौरा थाना जिगना मीरजापुर ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—
ग्राम नरोइया बाजार, आज दिनांक 07.10.2021 को समय 10.50 बजे ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम—
1. उ0नि0 सन्तोष कुमार थाना जिगना मीरजापुर
2. उ0नि0 भारत सुमन थाना जिगना मीरजापुर
3. हे0का0 सरफराज खाँ थाना जिगना मीरजापुर
4. का0 सर्वेश यादव थाना जिगना मीरजापुर
5. म0का0 ज्योति द्विवेदी थाना जिगना मीरजापुर
थाना जिगना पुलिस द्वारा दहेज हत्या का आरोपी सास गिरफ्तार—
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5