*जनपद मीरजापुर ।*
दिनांक-17.05.2021
*
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । थाना को0कटरा पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल शेषधर पाण्डेय द्वारा की जा रही थी । जिसमें वांछित अभियुक्त 1-कन्हैया उर्फ शुभम् सिंह पुत्र राजेश सिंह , 2- विशाल सिंह पुत्र अरविन्द सिंह निवासीगण अहीरी थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज को उनके घर से आज दिनांक 17.05.2021 को समय 05.10 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
1- कन्हैया उर्फ शुभम् सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी अहीरी थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज ।
2- विशाल सिंह पुत्र अरविन्द सिंह निवासी अहीरी थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज ।
*आपराधिक इतिहास—*
कन्हैया उर्फ शुभम व विशाल सिंह उपरोक्त के विरुद्ध थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-135/2020 धारा 41/411,413,414,419,420 भा0द0वि0 ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम—*
1-उ0नि0 मोहम्मद नशीम खां थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
2-का0 भूपेन्द्र सिंह थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
3-का0 योगेश कुमार थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
4-का0 राकेश यादव थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार—
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5