कालीन निर्यात संवर्धन परिषद् द्वारा आयोजित 44 वा इंडिया कार्पेट एक्सपो नई दिल्ली की आपार सफलता के बाद परिषद् द्वारा 45 वा इण्डिया कार्पेट एक्सपो की घोषणा कर दिया गया है, जिसका आयोजन, भदोही जिले मे बने भदोही कार्पेट एक्सपो मार्ट मे
दिनाक 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2023 तक होगा| परिषद् के अध्यक्ष उमर हमीद ने कहा कि भदोही जिले में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले का आयोजन अक्टूबर 2022 में हुआ था, जिसमे 240 निर्यातकों के भागीदारी के साथ साथ 48 देशों के लगभग 213 विदेशी खरीदारों ने प्रतिभाग किया था ।
इस एक्सपो में लगभग कुल 500 करोड़ का व्यापार भी हुआ था । कालीन निर्यात संवर्धन परिषद् के सभी पदाधिकारी आगामी अंतरराष्ट्रीय इंडिया कार्पेट एक्सपो के तैयारी मे जुट गए है। और इस बार लगभग 300 निर्यातकों की भागीदारी की संभावना है । परिषद द्वारा विदेशी खरीदारों को आगामी एक्सपो की जानकारी हेतु ईमेल भी भेजा जा रहा है ।
अभी नई दिल्ली स्थित एन एस आई सी ओखला के प्रदर्शनी मैदान में संपन्न हुए 44 वा इंडिया कारपेट एक्सपो 15 से 18 मार्च 2023 में विश्व भर से लगभग 68 देशों से 366 विदेशी खरीददारों ने प्रतिभाग किया और और लगभग 500 करोड़ का व्यापार होने संभावना है ।
परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि आगामी दिनों में होने वाली प्रशानिक समिति बैठक में एक्सपो संबंधित निर्णय लिए जायेंगे जिसमे मूल्य निर्धारण भी होगा ।
इस एक्सपो की बुकिंग के लिए परिषद द्वारा एक्सपो के मूल्य निर्धारण के बाद सभी निर्यातक सदस्यो को एक्सपो संबंधित विवरण सर्कुलेट किया जाएगा, उसके बाद से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी ।