वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि ,दिनांक 17.04.2020 को थाना अहरौरा के चौकी अहरौरा नगर क्षेत्र के ग्राम कटरा निवासी दीपक चौहान पुत्र जगदीश चौहान उम्र-25 वर्ष ने अपने पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद किया और घर से चला गया परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन उसका पता नही चला तो दिनांक 22.04.2020 को थाना अहरौरा पर तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करायी गयी, आज दिनांक 23.04.2020 को थाना अहरौरा के कपसा पहाड़ी पर दीपक का मोबाईल व क्षतविक्षत शव मिलने पर थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लिया गया परिजनों नें उक्त संबंध में आत्महत्या की तहरीर देकर इत्तेफाकिया दर्ज कराया है,अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
दीपक का मोबाइल व शव अहरौरा पुलिस ने बरामद किया
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5