
*थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत दुर्गा बाजार के पास युवक की हत्या की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 20.03.2022 को समय करीब 18.30 बजे थाना को0कटरा क्षेत्रांतंर्गत दुर्गाबाजार में विपक्षीगण द्वारा मुकेश मिश्रा व विशाल मिश्रा को आपसी रंजिश मे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । उपचार के दौरान मुकेश मिश्रा की मृत्यु हो गयी । जिसके सम्बन्ध में वादी(मृतक का पिता) दिनेश मिश्रा पुत्र स्व0 शम्भूनाथ मिश्रा निवासी बेलखरिया का पुरा थाना को0कटरा मीरजापुर की तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-112/2022 धारा 147/148/149/302/323/427 भादवि बनाम नामजद अभियुक्तो के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था । कटरा पुलिस द्वारा प्राप्त मुखबिर के सूचना के आधार पर उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम मे आज दिनांक 26.06.2022 को प्राप्त पुष्ट सूचना के आधार पर मीरजापुर रेलवे कालोनी से 02 अभियुक्तों 1. शिवशंकर उर्फ चन्नू यादव निवासी दुर्गा बाजार थाना को0कटरा मीरजापुर , 2. विशाल यादव उर्फ हेप्पी यादव निवासी बालकदास का पोखरा थाना को0कटरा मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया गया । उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।