पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अमित कुमार द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव-2019 के परिपेक्ष्य में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 28.03.2019 को थानाध्यक्ष विवेकानन्द उपाध्याय मय हमराहियान, चौकी प्रभारी गैपुरा मनोज कुमार राय तथा स्वाट टीम के कर्मचारीगण के साथ विजयपुर ब्लाक से अड़गडानन्द स्वामी आश्रम की ओर जाने वाली सड़क पर घेर कर अभियुक्त 1. अंकुश दुवे पुत्र संजय दुवे निवासी गोड़सर सरपती थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर उम्र 24 वर्ष 2. कुलदीप पाठक पुत्र रमाकान्त पाठक निवासी जिगना पूरब कोट थाना जिगना जनपद मीरजापुर उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त अंकुश दुवे के कब्जे से दो अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व दो अदद नाजायज जिन्दा कारतूस तथा अभियुक्त कुलदीप पाठक के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 303 बोर व एक अदद नाजायज जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्तों से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त नाजायज असलहा एक व्यक्ति को बेचने के लिये सुमित पाण्डेय निवासी बघेड़ा कलां थाना जिगना द्वारा दिया गया था । अभियुक्त अंकुश दुवे सिविल से पालिटेक्निक किया है इसके पिता संजय दुवे का गोड़सर पाण्डेय मे RSD मार्का का ईट़ भट्ठा है । इसके विरुद्ध थाना जार्ज टाउन जनपद प्रयागराज मे हत्या का प्रयास , लूट ,डकैती, गैगेस्टर एवं गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत है , जिसका विवरण निम्नवत है-
1. मु0अ0स0-274/13 धारा 147/148/149/307/286 भा0द0वि0 थाना जार्ज टाउन जनपद प्रयागराज।
2. मु0अ0स0-251/14 धार 147/342/341 भा0द0वि0 थाना जार्ज टाउन जनपद प्रयागराज।
3. मु0अ0स0-630/14 धारा 395/397/307/323/506 भा0द0वि0 थाना जार्ज टाउन जनपद प्रयागराज
4. मु0अ0स0-230/15 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना जार्ज टाउन जनपद प्रयागराज
5. मु0अ0स0-51/16 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर
अभियुक्त कुलदीप पाठक वापी में अपने पिता एवं पुरे परिवार के साथ रहता है । इसके कक्षा एक से B.COM तक की शिक्षा वापी मे हुई है यह सिलवासा मे सनातन टेक्सटाईल प्राइवेट लिमिटेड मे फायर मैन का काम करता है विगत कुछ महिनो से अपने पैतृक गाँव जिगना पूरब कोट मे आकर रह रहा था ।
अभियुक्त अंकुश दुवे , कुलदीप पाठक व सुमित पाण्डेय तीनो मित्र है तथा तीनो मिलकर अवैध असलहो का कार्य करते है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना विन्ध्याचल पर क्रमशः मु0अ0सं0 115/19 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 116/19 धारा -3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत होकर विवेचना चौकी प्रभारी अष्टभुजा श्री उमाशंकर गिरी द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
*फरार अभियुक्त*
1- सुमित पाण्डेय पुत्र अज्ञात निवासी बघेड़ा कला थाना जिगना मीरजापुर
*बरामदगी*
1. अंकुश दुवे पुत्र संजय दुवे निवासी गोडसर सरपती थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर उम्र 24 वर्ष के कब्जे से दो अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
2- कुलदीप पाठक पुत्र रमाकान्त पाठक निवासी जिगना पूरब कोट थाना जिगना जनपद मीरजापुर उम्र 24 वर्ष के कब्जे से एक अदद तमन्चा 303 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
*गिरफ्तारी करनें वाली टीम*
1- उ0नि0 विवेकानन्द उपाध्याय थानाध्यक्ष विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर
2- उ0नि0 मनोज कुमार राय चौकी प्रभारी गैपुरा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर
3- कां0 वृजेश सिंह स्वाट टीम मीरजापुर
4- का0 विरेन्द्र सरोज स्वाट टीम मीरजापुर
5-का0 राज सिंह राणा स्वाट टीम मीरजापुर
6-का0 जयप्रकाश यादव स्वाट टीम मीरजापुर
7-रि0का0 दीपक यादव थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर
8-रि0का0 सोनू प्रजापति थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर
9-रि0का0 कुलदीप कुमार थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर