9453821310-थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा आटो मैकेनिक हत्याकाण्ड का अनावरण 03 अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 05.04.2019 को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना पर दिनांक 03.04.2019 को बेलहरा मोड़ ग्राम गोडटुटवा में ओटोमोबाइल मकैनिक सत्यनेश मौर्य पुत्र जमुना मौर्या नि0 बरकछाखुर्द की हत्या कर फांसी से लटका देने वाले हत्यारे 1.सुरेश यादव पुत्र राजकुमार यादव नि0 हरदी मिश्र थाना- लालगंज जनपद मीरजापुर 2.बबलू पुत्र कल्लू नि0 हरदी मिश्र थाना-लालगंज जनपद मीरजापुर 3. शेषधर पुत्र झन्ना यादव नि0 दल्लापट्टी थाना-चिल्ह जनपद मीरजापुर को बेलहरा मोड़ के पास से दिनांक 05.04.2019 को समय करीब 17.30 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त के संबंध में ज्ञातव्य हो कि दिनांक 03.04.2019 को उपरोक्त अभियुक्तगण रंजिशन ओटोमोबाइल मकैनिक सत्यनेश मौर्य पुत्र जमुना मौर्या नि0 बरकछाखुर्द की हत्या कर उसके मोटरसाइकिल रिपेयरिंग दुकान में पंखे से फांसी से लटका दिये जिसके संबंध में मृतक सत्यनेश मौर्या के पिता जमुना मौर्या द्वारा दिनांक 03.04.2019 को थाना कोतवाली देहात में मु0अ0सं0-106/19 धारा 504/506/302 भादवि बनाम 1.सुरेश यादव पुत्र राजकुमार यादव नि0 हरदी मिश्र थाना- लालगंज जनपद मीरजापुर 2.बबलू पुत्र कल्लू नि0 हरदी मिश्र थाना-लालगंज जनपद मीरजापुर 3. शेषधर पुत्र झन्ना यादव नि0 दल्लापट्टी थाना-चिल्ह जनपद मीरजापुर पंजीकृत कराया गया । उक्त घटना के संबंध में जनता द्वारा सड़क पर उतरकर काफी आक्रोश प्रदर्शन किया गया था । उक्त घटना के त्वरित गिरफ्तारी हेतु सघन दविश देते हुए सभी तीनों अभियुक्तगण को दिनांक 05.04.2019 को बेलहरा मोड़ ग्राम गोडटुटवा थाना को0 देहात के पास से समय करीब 17.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1- सुरेश यादव पुत्र राजकुमार यादव नि0 हरदी मिश्र थाना- लालगंज जनपद मीरजापुर ।
2- बबलू पुत्र कल्लू नि0 हरदी मिश्र थाना-लालगंज जनपद मीरजापुर ।
3- शेषधर पुत्र झन्ना यादव नि0 दल्लापट्टी थाना-चिल्ह जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह, थाना को0 देहात, जनपद-मीरजापुर ।
2. रि0 कां0 कुश कुमार, थाना को0 देहात, जनपद-मीरजापुर ।
3. रि0 कां0 अवनीश कुमार यादव, थाना को0 देहात, जनपद-मीरजापुर ।
4. रि0 म0कां0 विभा यादव, थाना को0 देहात, जनपद-मीरजापुर ।