समाचारदो पुलिस कर्मी निलंबित,मिर्जापुर

दो पुलिस कर्मी निलंबित,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता
*निलंबन*
*1-* थाना जिगना पर नियुक्त हे0का0 जय प्रकाश को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा कर्तव्य में लापरवाही बरतने अपने वरिष्ठ पुलिस कर्मी से दुर्व्यवहार करने इसके साथ ही गोपनीय सूचनायें बाहरी व्यक्ति से साझा करने के कारण उ0प्र0 अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दण्ड एवं अपील नियमावली 1991) के नियम 17 (1) अंतर्गत निलंबित किया गया है।
*2-* पुलिस लाइन में नियुक्त मुन्नू लाल कहार(टेलर) को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा कर्तव्य में लापरवाही बरतने अपने उच्चाधिकारी का आदेश न मानने व झूठ बोलकर गुमराह करने के कारण उ0प्र0 अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दण्ड एवं अपील नियमावली 1991) के नियम 17 (1) अंतर्गत निलंबित किया गया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं