समाचारनकली देसी शराब तथा शराब बनाने में प्रयुक्त केमिकल व अन्य सामग्री...

नकली देसी शराब तथा शराब बनाने में प्रयुक्त केमिकल व अन्य सामग्री के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार-


*जनपद मीरजापुर*
*दिनांक* 12.04.2022
*थाना हलिया व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध नकली देसी शराब तथा शराब बनाने में प्रयुक्त केमिकल व अन्य सामग्री के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार-*
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद मे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण व अवैध शराब/ मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महेश सिंह अत्री के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज उमाशंकर सिंह व थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह थाना हलिया मीरजापुर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 11.04.2022 को आबकारी विभाग व थाना हलिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबीर की सूचना के आधार पर रमाशंकर के मकान के पास वहद ग्राम खुटहां के पास अभि0गण 1.रमाशंकर पुत्र स्व0 रामनरेश निवासी खुटहां थाना हलिया जनपद मीरजापुर 2.रोहित कुमार पुत्ररमाशंकर पटेल निवासी खुटहां थाना हलिया जनपद मीरजापुर के पास से अवैध देशी नकली शराब ब्लू लाइम की कुल 62 शीशी प्रत्येक की धारिता 200 ML, बिना रैपर लगे हुए 218 शीशी प्रत्येक की धारिता 200 ML, एक नीली प्लास्टिक की पिपिया में 40 लीटर स्प्रिट, ब्लू लाइम के नकली रैपर 952 नग, विंडीज लाइम के नकली रैपर 925 नग, नकली क्यू0आर0 कोड़ का एक बण्डल, नकली ढक्कन 180 नग, खाली गत्ता 06 नग, कांच की बोतल में 500 ML केमिकल, प्लास्टिक की बोतल में एक लीटर कैरामल, खाली पौवा 434 नग प्रत्येक की धारिता 200 ML, 03 अदद मोबाइल बरामद कर पुलिस हिरासत में लिया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना हलिया पर आबकारी अधिनियम सहित भादवि की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.रमाशंकर पुत्र स्व0 रामनरेश निवासी खुटहां थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
2.रोहित कुमार पुत्ररमाशंकर पटेल निवासी खुटहां थाना हलिया जनपद मीरजापुर।
*विवरण बरामदगी-*
अवैध देशी नकली शराब ब्लू लाइम की कुल 62 शीशी प्रत्येक की धारिता 200 ML, बिना रैपर लगे हुए 218 शीशी प्रत्येक की धारिता 200 ML, एक नीली प्लास्टिक की पिपिया में 40 लीटर स्प्रिट, ब्लू लाइम के नकली रैपर 952 नग, विंडीज लाइम के नकली रैपर 925 नग, नकली क्यू0आर0 कोड़ का एक बण्डल, नकली ढक्कन 180 नग, खाली गत्ता 06 नग, कांच की बोतल में 500 ML केमिकल, प्लास्टिक की बोतल में एक लीटर कैरामल, खाली पौवा 434 नग प्रत्येक की धारिता 200 ML, 03 अदद मोबाइल
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –*
1. निरीक्षक रोशन लाल – आबकारी निरीक्षक
2. नीरज कुमार द्विवेदी – जिला आबकारी अधिकारी
3. विशाल कुमार भारती – आबकारी निरीक्षक क्षेत्र – 2
4. वरि0उ0नि0 सुभाषचन्द्र यादव – थाना हलिया
5. उ0नि0 विजय सिंह यादव – थाना हलिया
6. प्र0आ0सि0 प्रदीप कुमार सोनकर – आबकारी
7. आ0सि0 आलोक कुमार – आबकारी
8. आ0सि0 दिनेश मिश्रा – आबकारी
9. का0 अजय कुमार – थाना हलिया
10. का0 विनोद कुमार यादव – थाना हलिया
11. म0का0 ज्योति गुप्ता – थाना हलिया
12. म0का0 आरती यादव – थाना हलिया

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं