समाचारनगर अथ्यक्ष नितिन विश्वकर्मा ने बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण...

नगर अथ्यक्ष नितिन विश्वकर्मा ने बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

भाजपा नगर मंडल पश्चिमी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा बसही शक्ति केन्द्र नगर के मोहल्ले बसही स्थित भारत रत्न डा भीमराव अम्बेडकर पार्क में संविधान के शिल्पकार बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा पर भाजपा नगर अथ्यक्ष नितिन विश्वकर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण पुष्प अर्चन कर आयोजित गोष्ठी हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान पर मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित आम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा की बाबा साहेब डा ॰बी आर ॰अम्बेडकर एक सच्चे राष्ट्रवादी थे।जिन्होंने संविधान की आत्मा को परिभाषित किया काग्रेस पार्टी के विभाजक एजेडे से राष्ट्र की रक्षा करने में भी उनका अहम योगदान था पिछले 75वर्षो में कांग्रेस ने बाबा साहेब डा भीमराव राव अम्बेडकर को लगातार अपमानित करने किया है कांग्रेस की इस मानसिकता की वज़ह से दशको तक मा बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं मिला ना ही पुरानी संसद के सेटृल हाल में उनका चित्र लग पाया आपातकाल और सामाजिक विभाजन की राजनीति काग्रेस द्वारा मा ॰बाबा साहेब अंर्तगत उनकी धरोहर को अपमानित करने के काग्रेसी एजेडे के उदाहरण हैं भाजपा ने हमेशा मा॰बाबा साहेब और उनकी धरोहर को सम्मानित किया है भाजपा के समर्थन के फलस्वरूप ही 1990में उन्हे मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 का निरसन सबका साथ सबका विकाश मूलमंत्र से सामाजिक उत्थान

पंचतीर्थ के निर्माण के माध्यम से श्रद्धाजली और समान नागरिक संहिता के समर्थक के रूप में उनकी दृष्टि को काय्वनित किया जा रहा है संचालन संयोजक नगर उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने किया मुख्य रूप से नगर उपाध्यक्ष सुरज निषाद,दिनेश कुमार,भगवान दास,रामबाबू गौतम,हिरामनी भारतीय,मगरू राम,विनोद निषाद,दिलीप यादव,नंदलाल,सुभाष मौर्य,जय नरायण यादव,छिन्द लाल, सौरभ दुबे आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं