मिर्ज़ापुर कटरा कोतवाली अंतर्गत नटवा पुलिस चौकी के पास हुए सड़क हादसे में कूलर मौर्या निवासी सोहता अड्डा जगीरोड निवासी की दोनों टंगे ख़त्म हो गयी मगर आदमी को तुरंत पुलिस की मदद से अस्पताल ले जयागया |ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है | कूलर मौर्या निवासी सोहता अड्डा जगीरोड निवासी की देर शाम तक जिला अस्पताल में मौत हो गयी |
नटवा पुलिस चौकी के पास हुए सड़क हादसे में -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5