
आज दिनांक 25.01.2022 को थाना अदलहाट के चौकी नरायनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम अचितपुर इंडियन पेट्रोल पंप के पास नरायनपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल UP65CM6932 के सवार आजम पुत्र मंगरू अली, मुन्नी पत्नी मंगरू अली निवासी ग्राम-छतेरी थाना कछवा का ट्रक UP61T7019 से एक्सीडेन्ट हो गया जिसमे मोटरसाइकिल सवार मुन्नी उपरोक्त का मौके पर मृत्यू हो गयी। सूचना पर थाना अदलहाट पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।