समाचारनाबालिक साव की मूर्ति पक्के घाट पर लगाने का मांग

नाबालिक साव की मूर्ति पक्के घाट पर लगाने का मांग

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
मीरजापुर 03 नवम्बर 2020- महानिदेशक राष्ट्रीय स्वच्छ गगा मिशन के निर्देश के अनुपालन प जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के दिशा निर्देशन में दिनांक 02 नवम्बर से दिनांक 06 नवम्बर 2020 तकं आयोजित गमा उत्सव के दौरान आज मीरजापुर के ऐतिहासिक पक्काघाट पर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला सूचना विभाग द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गंगा आरती का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्म जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल अपर जिलाधिकारी यूपी 0 सिंह , जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह एवं जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के द्वारा गंगा घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्जवलित एवं पूजन कर शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनपद के लोकगायक शिवलाल गुप्ता व उनकी टीम के द्वारा गंगा गीत ” मेरी एक यूजी मा थी , गंगा उसकी माता थी . मेरी माँ बताती है गंगा उसकी माता है ‘ गाकर लोगों को भक्तमय किया गया । तदुपरान्त शिवलाल के द्वारा देवी गीत , गगा गीत व लोगों के मांग पर गीत प्रस्तुत किया गया । तदुपरान्त मीरजापुर लोक विधा कजरी के धौलर नृत्य व गायन प्रसिद्ध कलाकार जटाशंकर व उनकी टीम के द्वारा प्रस्तुत किया । जटाशंकर के द्वारा अपनी कलाओं को दिखाते हुये मुंह के ओट में सूई व ब्लेड रखकर गीतगाकर सुनाकर भक्ति गीतों से भक्तों को रारयोर किया गया । गंगा उत्सव के अन्तर्गत एक शाम माँ गंगा की आरती जिलाधिकारी द्वारा वैदिक मत्रों के साथ किया गया। कार्यक्रम सफल संचालन संजय श्रीवास्तव द्वारा किया गया । इस अवसर पर पूरे पक्काघाट को झालरों व लाइटों से सजाया गया था । इसके पूर्व जिला विदयालय निरीक्षक देवकी सिंह के द्वारा जिलाधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के द्वारा अपर जिलाधिकारी एवं जिला विदयालय निरीक्षक को मााण कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि आए दिन यहां जिले स्तर का कार्यक्रम तो होता है लेकिन रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जाता ।पक्के घाट के मुड़ेर पर आज भी अनचाहे पेड़ों की वजह से पक्के घाट की सुंदरता खराब हो सकती है तो वही पक्के घाट पर नाबालिक साव की मूर्ति लगाई जाने की भी मांग जोर पकड़ने लगी है ।स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि पक्के घाट का निर्माण कराने वाले मिर्जापुर की शान विभूति नाबालिक साव की मूर्ति अवश्य लगनी चाहिए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं