समाचारनाबालिग के साथ छेड़खानी करने के अभियोग से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्त...

नाबालिग के साथ छेड़खानी करने के अभियोग से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर पर दिनांकः30.07.2024 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादिनी की पुत्री के साथ छेड़खानी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना सन्तनगर पर मु0अ0सं0-71/2024 धारा 75 बीएनएस व 7/8 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सन्तनगर को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः02.08.2024 को उप-निरीक्षक शिवप्रकाश यादव व उप-निरीक्षक उमेश राम मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सन्तनगर क्षेत्र से मु0अ0सं0-71/2024 धारा 75,351(2),352 बीएनएस व 7/8 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तों 1.परशुराम मौर्या पुत्र पारसनाथ मौर्या, 2.चन्द्रप्रकाश मौर्या पुत्र भागीरथी मौर्या निवासीगण सहरसा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर व 3.रहिम पुत्र अजीज निवासी ककरद थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 18 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-02
थाना को0कटरा-02
थाना को0देहात-02
थाना हलिया-05
थाना चुनार-05
थाना अदलहाट-01
थाना जमालपुर-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं