राजनीतिनोटबंदी के माध्यम से आतंकवाद की नसबंदी--मिर्ज़ापुर

नोटबंदी के माध्यम से आतंकवाद की नसबंदी–मिर्ज़ापुर

मिर्ज़ापुर बीजेपी द्वारा आयोजित किसान इंटर कॉलेज राजगढ़ के प्रांगण में पिछड़ा वर्ग सम्मलेन में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह पटेल ने मोदी के नोटबंदी को साहसिक ,ऐतिहासिक ,क्रांतिकारी ,व् दूरदर्शी कदम करार दिया है |अपने संबोधन में जगदीश पटेल ने कहा की वास्तव में नोटबंदी से तमाम विध्यवंसक गतिविधि व् राष्ट्रद्रोह में लीन ,जिनको आतंकवाद भी कहा जा सकता है ,को नोटबंदी के माध्यम से नसबंदी कर दिया गया अब ऐसी अराजकता की पीढ़ी नसबंदी के पश्चात आगे नही बढ़ेगी |मोदी जी के फैसले को बीजेपी ही नही अपितु पूरा विश्व सलूट करता है |यह सही बात है की कुछ दिनों की दिक्कत हो रही है लेकिन ५० दिनों बाद माहौल बदल जाएगा, लोग इस निर्णय का और जोरदार ढंग से स्वागत करेगे |सभा को संबोधित करते हुए कहा की इस फैसले के बाद लोगो में संग्रह की प्रवृति में कमी आएगी |गरीब व् अमीर के बीच की खाई कम हो जायेगी |जंहा तमाम चीजे सस्ती होगी वंही देश में , दलाली घूस में लगाम लगेगा |नकली नोट चलन से बाहर होगी |भीड़ ने जमकर ताली बजाकर बीजेपी का समर्थन किया व् वक्ताओं का उत्साह बढाया |बीजेपी नेता जगदीश सिंह पटेल ने अपने भाषण में शेरो शायरी करके भी लोगो का दिल जीता |
दिल की शमा जलाकर एक परवाना आया है ,
देश के लिए जीने एक दीवाना आया है ,
लाखो शिकारी आये और चले गए ,
आज जंगल में कोई शेर पुराना आया है |
मोदी ने मंत्री मण्डल विस्तार के समय सामाजिक समरसता को ध्यान में रक्खा था |जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या को व् जनपद मिर्ज़ापुर के सर्वांगीण विकास हेतु गौरव व् शान रूपी तेज तर्रार व् शिक्षित महिला अनुप्रिया पटेल को सेविका के रूप में नवाजा है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं