समाचारपंजीकरण में उमडी भीड़ 403 बुजुर्ग जनो का हुआ पंजीकरण-MIRZAPUR

पंजीकरण में उमडी भीड़ 403 बुजुर्ग जनो का हुआ पंजीकरण-MIRZAPUR

गुरूवार मीरजापुर जनपद में भारत सरकार परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वयोश्री योजना का शुभारम्भ आज पहाडी ब्लाक के मुख्यालय पर बुजुर्ग जनों का पंजीकरण में उमडी भीड़ 403 बुजुर्ग जनो का हुआ पंजीकरण जिसमें 280 वृद्ध जन उपकरण पाने हेतु चुने गये है, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल ने कहा कि मीरजापुर जिले के वृद्ध जनों, दिव्यांग जनों को वयोश्री योजना में पंजीकरण परीक्षण कराकर चश्मा, छडी, कान की मशीन, नकली दांत, व्हील चेयर जैसे निशुल्क उपकरण का लाभ उठाना चाहिए। पहाडी मण्डल के भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष त्रिलोकनाथ दूबे ने कहा कि वृद्धजनों उपास्थित आम जनता को संबंोधित करते हुए कहा कि वयोश्री योजना के माध्यम से वृद्धजनो का होगा कल्याण। मीरजापुर 12 ब्लाकों में क्रमशः पंजीकरण अभियान आज पहाडी ब्लाक मुख्यालय से शुरू हुआ है, कल 02-02-18 को मडिहान ब्लाक में, 03-02-18 को राजगढ ब्लाक में, 05-02-18 को हलिया ब्लाक में, 06-02-18 को लालगंज ब्लाक में, 07-02-18 को नरायनपुर/नगर पालिका परिषद चुनार में, 08-02-18 को जमालपुर/नगर पालिका परिषद अहरौरा में 09-02-18 को सीखड ब्लाक में, 12-02-18 को सीटी ब्लाक में, 15-02-18 को नगर पालिका परिषद घंटाघर में आयोजित किया जायेगा। वयोश्री योजना के पंजीकरण को सफल बनाने के लिए वीडीओ भावना यादव अपनी पुरी टीम के साथ सहयोग किया, वयोश्री योजना में मुख्यरूप से विडीयो पहाडी भावना यादव, त्रिलोकीनाथ दूबे मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रहरी, बाल कृष्ण पाठक, संजय गुप्ता, पवन गुप्ता, गोपाल ंिसह, कृष्ण कुमार मोदन वाल, राधेश्याम पटेल, चन्दन कुमार चन्द्र, सुभ्रत कुमार, जयप्रकाश, अनुप सिह, राजकिरन ंिसह ,डा0 गौतम,जितेन्द्र महतो नितिन चैहान,अभिनव गुप्ता, आदि प्रमुख डाक्टर उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं