
आज दिनांक-28.05.2022 को समय करीब 19.00 बजे थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत निर्मला देवी पत्नी मठल्लू निवासी भिलोरी थाना पड़री जनपद मीरजापुर उम्र करीब 45 वर्ष अपने पुत्र संजय कुमार प्रजापति के साथ मोटर साइकिल संख्या-UP 63 U 3309 से चेन्दुली की तरफ से आ रहा था कि उसी तरफ से आ रहे टीपर वाहन संख्या-UP 63 T 7872 से दुर्घटना हो गया जिसमें निर्मला देवी उपरोक्त गंभीर रूप घायल हो गयी तथा संजय उपरोक्त को भी चोटे आयी। सूचना पर थाना पड़री पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलो को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पड़री ले गये जहा पर चिकित्सको द्वारा घायल निर्मला देवी को मृत घोषित कर दिया। घायल संजय का इलाज किया जा रहा है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पड़री पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।