मिर्ज़ापुर ऊमर ओमर वैश्य परिषद की तरफ से होली मिलन का कार्यक्रम नेशनल कॉन्वेन्ट पब्लिक स्कूल ,ब्रह्मचारी का कुआँ पर दिनाँक 18/3/2017 को सम्पन्न हुआ जिसमें जनपद भर से स्वजातीय बन्धुओं ने सपरिवार कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । अबीर और फूलों की होली खेलकर लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया और होली की बधाई दी । कार्यक्रम के दौरान ठंडाई , गुजिया और लजीज व्यंजन आदि का भरपूर इंतजाम किया गया था । कार्यक्रम को रंगारंग बनाने में बच्चों व् बच्चियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम का संचालन कुमारी वैभवी गुप्ता ने किया । राकेश गुप्ता ,विनय ऊमर व् प्रदीप गुप्ता ने आगमतुकों का स्वागत किया । कार्यक्रम में नवनिर्वाचित नगर विधान सभा क्षेत्र से चुने गए विधायक को विशेष सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया था । लेकिन रत्नाकर मिश्रा का लखनऊ में रहने की वजह से उनके भाई पदमाकर मिश्रा ने कार्यक्रम में पहुच कर उपस्थित जनमानस का दिल जीत लिया । अपने बीच विधायक के भाई पदमाकर को पाकर लोगों ने पदमाकर मिश्र को तिलक लगाकर स्वागत किया व् स्टेज पर उनका माल्यार्पण किया गया । पदमाकर मिश्रा ने ऊमर ओमर वैश्य परिषद के पदाधिकारी व् कार्यकर्तागण के साथ साथ उपस्थित जनसभा को होली की शुभकामनाएं दिया व् आभार प्रगट किया ।
पदमाकर मिश्रा ने कार्यक्रम में पहुच कर उपस्थित जनमानस
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5