
अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती के अवसर पर निशुल्क प्रसाद वितरण का कार्यक्रम मिर्जापुर के पुलिस लाइन में संपन्न हुआ।
मिर्जापुर, परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर शुक्रवार दिनांक 10 मई 2024 को पुलिस लाइन मंदिर के पुजारी पंडित लल्लन प्रसाद आचार्य के द्वारा भक्तों के लिए निशुल्क शरबत वितरण किया गया ।
जानकारी देते हुए विश्व हिंदू महासंघ मिर्जापुर के जिला मंत्री सचिन सिंह ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर पुलिस लाइन एसबीआई एटीएम के पास भक्तों के लिए शरबत का इंतजाम किया गया भारी मात्रा में शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
सचिन सिंह के मुताबिक शरबत का प्रयोग ऊर्जा के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट का भी काम करता है पर्याप्त शरबत ग्रहण करने से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है। शुगर के मरीजों के लिए बिना शक्कर का भी शरबत उपलब्ध कराया गया। विश्व हिंदू महासंघ के जिला महामंत्री सचिन सिंह ने बताया कि हिंदू धर्म परोपकार और सेवा पर आधारित है जितना ज्यादा मानव सेवा और परोपकार व्यक्ति करेगा उतना ही ज्यादा सामर्थवान और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद भी उसको प्राप्त होता है
संपूर्ण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सचिन सिंह ने अपने सहयोगियों का आभार जताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से
जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह मण्डल प्रभारी विन्ध्यचल विशाल मालवीय महामंत्री अंकुर श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष मंत्री सचिन सिंह मण्डल प्रभारी अंशुमान सिंह जिला प्रभारी विमल सिंह अशोक सिंह
मनोज सिंह शिवेंद्र सिंह शिवम् सिंह शानू शुक्ला आदिलोक सक्रीय भूमिका में देखे गए।