पिकअप नं0-यूपी 63 एटी 7223 अनियंत्रित होकर पलट गयी , 05 लोग घायल-MIRZAPUR

32

आज दिनांक 12.01.2020 को समय लगभग 10.10 बजे थाना कोतवाली देहात के बरकछा चौकी अन्तर्गत मीरजापुर रावर्ट्सगंज रोड पर खजुरी फाल के गेट के पास एक पिकअप नं0-यूपी 63 एटी 7223 अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमे सवार 05 लोग घायल हो गये,सूचना पर चौकी प्रभारी बरकछा मय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुच कर घायलो को अस्पताल ले जाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*