पीएसी का जवान सड़क दुर्घटना ने घायल, मिर्जापुर

37


आज दिनांक 07.02.2021 को समय करीब 09.30 बजे थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत चौबेपुर के पास विमल पुत्र राजेश निवासी ददरी मेजा जनपद प्रयागराज मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिर गए, सूचना पर थाना प्रभारी मड़िहान द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज हेतु सीएचसी मड़िहान भेजवाया गया, जहां पर चिकित्सको द्वारा बेहतर इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर के लिए रेफर कर दिया गया । घायल विमल उपरोक्त 39 वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर में कांस्टेबल के पद पर तैनात है जो अवकाशोपरान्त घर से वापस आ रहे थे ।