
मिर्जापुर स्वाभिमान मंच मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव ने भी छठ की पूजा पूरे उत्साह उमंग रीति रिवाज के मुताबिक मनाया ।
ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि छठ मैया की पूजा से महिलाओं का आत्मबल भी बढ़ता है।
हिंदुस्तान की विरासत और संस्कृति के साथ छठ मैया की पूजा अब विदेशों में भी लाखों की संख्या में रह रहे भारतीय धूमधाम से मनाते हैं ।
भोगांव में अपने दर्जनभर से ज्यादा स्वाभिमान मंच की महिलाओं के साथ कमर तक पानी में गंगा नदी में सूर्य के डूबने की प्रतीक्षा में 30 मिनट से ज्यादा वक्त मां गंगा की गोद में बिताने के बाद ज्योति श्रीवास्तव ने जनपद मिर्जापुर वासियों को छठी मैया छठ की पूजा की शुभकामना देते हुए देश के मंगल कामना के लिए सूर्य देवता से प्रार्थना की ।
उन्होंने कहा कि पति की दीर्घायु बेहतर स्वास्थ्य और पुत्र आदि के लिए भी महिलाएं व्रत रखती हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशन में पहली बार घाटों पर स्नानार्थियों के स्वागत के लिये बनाई गई रंगोली।
चिल्ह थाना क्षेत्र के भोगांव घाट पर भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा।
टेढ़वा चौकी इंचार्ज अपने पूरे दलबल के साथ दिखे मुस्तैद
अपर जिलाधिकारी की देख रेख में सभी प्रमुख घाटों पर उपलब्ध कराई गई आवश्यक सुविधाए
अपर जिलाधिकारी द्वारा भ्रमण कर व्यवस्थाओं का किया जा रहा है निरीक्षण
मीरजापुर 30 अक्टूबर 2022- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशन में छठ पूजा त्यौहार के दृष्टिगत नगर के सभी प्रमुख घाटों पर आवश्यक तैयारियां पूर्ण करायी गयी। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की देख रेख में प्रत्येक घाटों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस व्यवस्था की गयी है। तैयारियो के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी श्री शुक्ल ने बताया कि छठ पूजन के लिये घाटों पर आने वाले स्नानार्थियांे को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये इसके लिये सभी प्रमुख घाटों जिसमें मुख्यतः बरियाघाट, नारघाट, पक्का घाट, ओलियर घाट सहित अन्य घाटों पर सभी बुनियादी सुविधायें मुहैया करायी गयी। उन्होने बताया कि पक्का घाट, बरयिा घाट तथा नार घाट पर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में स्थानानार्थियो के स्वागत के लिये प्रथम बार रंगोली बनाया गया तथा अर्पण कलश की व्यवस्था की गयी हैं। उन्होने बताया कि प्रत्येक घाटों पर स्नान करते समय सुरक्षा के दृष्टिगत पानी में जालदार बैरीकेटिंग, चेजिंग रूम, शुद्ध पेयजल व्यवस्था हेतु टैंकर, मोबाइल टायलेट, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, प्रकाश व्यवस्था, एम्बुलेंस, चिकित्सीय टीम, गोताखोर एवं एस0डी0आर0एफ0 टीम की भी तैनाती की गयी हैं। प्रत्येक घाटों पर नगर पालिका मीरजापुर के द्वारा अनवरत साफ सफाई कराने के लिये सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाकर सुनिश्चित करायी जा रही हैं।
अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक घाटों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा हैं। उन्होेने सभी मजिस्ट्रेटों व अन्य ड्यूटी में लगाये गये अधिकारियों कर्मचारियों को पूरी सर्तकता बरतने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता के द्वारा भी घाटों पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा हैं।