VIRENDRA GUPTA 9453821310-
आज दिनांक 24.01.2021 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा कोतवाली कटरा थानें का वार्षिक निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सलामी में लगी गार्द से मान प्रणाम ग्रहण किया गया तत्पश्चात् भोजनालय, बैरक, थाना कार्यालय व कार्यालय में रखे विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों जैसे-अपराध रजि0, भूमि विवाद रजि0, ग्राम अपराध रजि0, हत्या बलवा रोकथाम रजि0, राजनैतिक सूचना रजि0 इत्यादि गहनता से चेक किया गया, शस्त्रागार, बाथरूम, कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना, हवालात आदि का भी निरीक्षण किया गया । थाने पर उपस्थित कर्मचारीगण की समस्याओं को सुना गया उनके द्वारा जो समस्या बताई गयी उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । कम्प्यूटर कक्ष की चेकिंग के दौरान कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया गया तथा उपकरणों के उचित रखरखाव हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । थाना परिसर भ्रमण के दौरान मुकदमाती मालों के सही रख-रखाव हेतु, साफ-सफाई के लिए विशेष रुप से निर्देशित किया गया । भूमि विवादों मे समयबद्ध कार्यवाही, वन माफिया, भू माफिया, खनन माफिया, टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही तथा शिकायती प्रार्थना पत्रो के समयबद्ध निस्तारण, पंजीकृत अभियोगो की विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण, मुकदमों मे प्रभावी पैरवी, एन0सी0आर0 के प्रकरणों मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए सर्तक दृष्टि रखने व जेल से छूटे हुए अपराधियों का सत्यापन/निगरानी एवं हिस्ट्रीशीटरों/पुराने अपराधियों के गतिविधियों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए निगरानी व पॉक्सो एक्ट के मुकदमें की प्रभावी पैरवी करते हुए साक्ष्यों का समयबद्ध न्यायालय में परीक्षण कराकर दोषियों को सजा दिलाने के सार्थक प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली कटरा प्रमोद कुमार यादव सहित थानें के हेड मोहरिर्र शिव प्रकाश सिंह कुशवाहा, कम्प्यूटर आपरेटर हे0का0 शंकर व म0हे0का0 साक्षी सीसीटीएन सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना कोतवाली कटरा का किया गया वार्षिक निरीक्षण
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5