समाचारपुलिस के आला अफसरों से PCS अफ़सर ने मांगी मदद-मिर्जापुर

पुलिस के आला अफसरों से PCS अफ़सर ने मांगी मदद-मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
UP में PCS अफ़सरो को भी नही मिल पा रहा है न्याय

PCS अफ़सरो की ज़मीन भी कब्जा करने में जुटे है भू माफ़िया ।

PCS प्रवलशील बरनवाल ADM बलिया की भी नही सुन रही मिर्जापुर प्रशासन

मिर्जापुर में ADM बलिया की ज़मीन हो रही है कब्ज़ा

PCS एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर इंद्रमणि को भी कराया
अवगत

मथुरा SDM के बाद बलिया ADM भी माफियाओं से काफ़ी डरे।
मिर्जापुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को 23 जुलाई 2020 को जिला अधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही द्वारा लिखे पत्र में अवगत कराया गया है कि प्रवरशील बरनवाल पीसीएस अपर जिलाधिकारी भू राजस्व मुख्य राजस्व अधिकारी के पद पर बलिया में तैनात हैं । प्रवर शील बरनवाल के माता का जनपद मिर्जापुर के भारूहना ग्राम में जमीन है। उसी जमीन पर सेवानिवृत्त के उपरांत रहने के लिए घर बनवाने के लिए निर्माण कराना चाहते हैं लेकिन उक्त भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से बाधा उत्पन्न किया जा रहा है। पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे पंजीकृत है। विपक्षी को प्रभावशाली व भू माफिया लिखा गया है। इस मामले में प्रवरशील बरनवाल के द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन उत्तर प्रदेश लखनऊ व अपर पुलिस महानिदेशक टेली काम उत्तर प्रदेश लखनऊ को प्रार्थना पत्र जिसमें प्रकरण का विस्तृत विवरण के साथ भेजा गया है। जिला अधिकारी बलिया ने मिर्जापुर जनपद के बड़े अधिकारियों को पत्र लिखकर आरोपों की जांच सक्षम अधिकारी से कराकर बलिया में तैनात अपर जिलाधिकारी की मदद करने की बात कही है। तो वही इस प्रकरण पर मीडिया से बात करते हुए प्रवर शील बरनवाल ने बताया कि उनकी माता के नाम 1989 में 8500 स्क्वायर फीट जमीन रजिस्ट्री हुई थी ।1990 में बाउंड्री बनवाया गया लेकिन अराजक तत्वों के द्वारा बाउंड्री को धीरे-धीरे करके गायब कर दिया गया कब्जा करने की नियत से बाउंड्री का एक एक ईटा भी वहां से गायब करा दिया गया ।
इतने बड़े अधिकारी के द्वारा जमीन को मुक्त कराने के लिए लिखे गए इस प्रकार के पत्र से स्पष्ट हो जाता है की जनपद मिर्जापुर में जमीने कितनी सुरक्षित है ?बताते चलें कि अष्टभुजा डाक बंगला के आसपास की नैसर्गिक जमीने सरकारी वन विभाग की जमीन माफियाओं ने कब्जा करके रखा है ,लेकिन सांठगांठ के चलते जमीन मुक्त नहीं हो पाया है ।इसी तरीके से मिर्जापुर में गंगा घाटों की तरफ जाने वाली सभी रास्तों नाजायज रुप से अतिक्रमण कर लिया गया लेकिन संबंधित विभाग मौन है ।ताजा घटना पर प्रकाश डालें तो बसनाही बाजार वार्ड नंबर 28 चांदसी गली में बन रहे गली के किनारे पड़ने वाली गली को भवन का नव निर्माण करा रहे एक व्यक्ति के द्वारा दीवाल उठा कर अपने कब्जे में ले लिया लेकिन संबंधित महकमा मौन है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं