आज दिनांक 03.07.2022 को समय करीब 09.30 बजे थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने मोटरसाइकिल यूपी 63 एम 9327 सवार 1-सेवालाल पुत्र स्व0 रामदुलार उम्र करीब- 43 वर्ष, 2-मुन्नी देवी पत्नी सेवालाल उम्र करीब-40 वर्ष, 3-अनन्या पुत्री सेवालाल उम्र करीब-08 वर्ष, 4-हिमांशू पुत्र सेवालाल उम्र करीब-05 वर्ष समस्त निवासीगण कमासीन थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को पीछे से आ रही ट्रक यूपी 63 एटी 1497 से धक्का लग गया । सूचना पर थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल सवार उपरोक्त को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर भिजवाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा मुन्नी देवी उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया तथा अन्य घायलों का इलाज प्रचलित है । थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने ट्रक के धक्के में मोटरसाइकिल सवार एक की मौत 3 घायल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5