VIRENDRA GUPTA 9453821310- मीरजापुर, 22 अक्टूबर, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज कलेक्ट््रेट सभागार में मिश्ज्ञन शक्ति अभियान के सफाल बनाने एवं अब की जाने वाली गतिविधियों के प्रगति की जानकारी के लिये सम्बंाित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी प्राप्त की। शासन द्वारा जिस-जिस विभागों को इस र्काक्रम के अन्तर्गत सम्मिलित किया गया है उनके द्वारा जो भी कार्यक्रम कराये जा रहे है उसकी सुचना निर्धारित प्रारूप् पर संलग्न कर प्रबन्धक ई-गर्वनेन्स को उपलब्ध करा दिया जाये ताकि प्रतिदिन की गतिविधियों के बारे में शासन को रिपोर्ट भेजकर अवगत कराया जा सके। जिलाधिकारी ने जिला प्रोवशन के द्वारा अब तक कराये कराये गये कार्यो की सराहना करते सभी विभागों के द्वारा कार्यक्रम कर अभ्यिान को सफल बनायें तथा महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, उनके स्वालम्बन बनाने की दिशा में जागरूक किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, जिला प्रोवशेन अधिकारी गिरीश दूबे, जिला कार्यकम अधिकारी पी0के0 सिंह, के अलावा सभी सम्बधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
मिशन शक्ति अभ्यिान के अन्तर्गत् बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा बताया कि आज मिशन शक्ति अभ्यिान के तहत नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वालम्बन कार्यक्रम का आयोजन कंपोजिट स्कूल रानी कर्णावाती जूनियर हाई स्कूल में आयेाजित किया गया जिसमें विद्यालय की लडकियों एवं माताएं अभिभावकों द्वारा अपनी उपस्थिति प्रदान की गयी। इस अवसर पर कटरा कोतवाली के प्रीाारी रमेश यादव के द्वारा महिला हेल्पलाइन नम्बरों के बार में जानकारी दी गयी तथा खंड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र मौर्य ने निडर होकर रहने, तथा नारी के सम्मान हेतु सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। डी0सी0 बालिका रमेश राय ने नारी शक्ति के विशय में विस्तारसे प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मधुरिका तिवारी ने नारी सम्मान व उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता प्रर विस्तृत जानकारी दी गयी। विद्यालय की शिक्षिका श्विानी सिंह मजुल एवं अभिभावकों के द्वारा नारी सम्मान व उनकी सुरक्षा के बारे में सम्बोधन किया गया।