
फील्ड में रहे ग्राम पंचायत अधिकारी, आवासो के प्रगति की प्रतिदिन दे रिपोर्ट
मीरजापुर 08 अप्रैल 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार आज अपने कैम्प कार्यालय पर सभी खण्ड विकास अधिकारियो के साथ बैठक कर वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 में लम्बित प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवासो के पूर्णता के प्रगति के बारे में समीक्षा की। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद के सभी विकास खण्डो को मिलाकर 369 आवास अपूर्णता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुयेे खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे स्वयं व्यक्तिगत रूचि हुये लाभार्थियो सम्पर्क कर आवासो को पूर्ण कराना सुनिश्चित कराये। जो लाभार्थी धननाशि प्राप्त होने केबाद बनाने में लापरवाही कर तो उसकें खिलाफ नोटिस जारी वसूली की कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि 369 आवासो में 127 आवास 97 प्रतिशत से 99 प्रतिशत तक प्रगति पर है उसे एक सप्ताह अन्दर पूर्ण कराते हुये अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसी प्रकार जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमत्री आवास की भी समीक्षा की गयी जिसमें बताया गया कि 2020-21 अपूर्ण आवासो को पूर्ण कराते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करें। खण्ड विकास अधिकारी राजगढ़ द्वारा बताया गया कि नुनाव ग्राम के पूर्व प्रधान के द्वारा 17 आवासो की धनराशि निकाल ली गयी थी परन्तु उनके द्वारा अभी आवास बनवाया नही जा रहा है जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उनसे सम्र्पक कर आवास बनवाने हेतु निर्देशित किया जाय यदि एक सप्ताह के अन्दर आवासो का निर्माण प्रारम्भ नही करते है तो उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 प्रधानमंत्री आवासो के पूर्णता के सम्बन्ध में कहा कि किश्तवार भेजी जानेवाली धनराशि के सापेक्ष आवासो को पूर्ण कराया जाय साथ ही साथ जिया टैटिंग भी सुनिश्चित करायी जाय। उन्होने कहा कि किश्तवार दी गयी धनराशि के सापेक्ष आवास बनाने के तत्काल बाद अगली किश्त देकर आवास में प्रगति लायी जाय। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि वे अपने-अपने गाॅव में रहे तथा प्रतिदिन की आवासो की पूर्णता के प्रगति की फोटोग्राफ परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 के गु्रप पर भेजना सुनिश्चित करें। खण्ड विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक डी0आर0डी0 ए0 स्वयं भी प्रत्येक दिन आवासो की पूर्णता की रिपोर्ट प्राप्त करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार के अलावा सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।