समाचारप्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के मामले में पत्नी सहित...

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के मामले में पत्नी सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार, Mirzapur



*मीरजापुर पुलिस द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के मामले में पत्नी सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार-*
दिनांक 24.09.2020 को थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत ग्राम वर्जी मुकुंदपुर के तालाब में एक व्यक्ति की हत्या कर बोरे में बाध कर शव को फेकें जाने के संबंध में ग्राम चौकीदार जयप्रकाश पुत्र स्व0 गुलाब निवासी ग्राम अघबार थाना पड़री जनपद मीरजापुर की तहरीर के आधार पर थाना पड़री पर मु0अ0सं0 161/2020 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना अमल में लायी गयी थी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री को यथाशीघ्र घटना का अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में पड़री पुलिस द्वारा विवेचना में लगातार प्रयास कर पर्याप्त साक्ष्य संकलित किया गया । साक्ष्य संकलन के आधार पर मृतक का नाम आदित्य कुमार उर्फ डोले पुत्र स्व0 मेढीलाल निवासी भरमोहनी थाना भदोही जनपद भदोही पाया गया । विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक आदित्य कुमार उपरोक्त की पत्नी चन्दा देवी द्वारा प्रेम प्रसंग के कारण अपने प्रेमी सोनू पुत्र रामबली निवासी बनकट थाना सुरियावा जनपद भदोही व अन्य के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की गयी थी । इस प्रकार मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में अभियुक्त सोनू तथा अभियुक्ता चंदा देवी उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया । आज दिनांक 14.11.2022 को प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री माधव सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सोनू व अभियुक्ता चन्दा उपरोक्त को थाना पड़री क्षेत्र से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय/जेल भेजा गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं