VIRENDRA GUPTA – आज दिनांक 17.02.2020 को दोपहर थाना लालगंज पर वादी रामश्रय पुत्र लखई निवासी पुरानीपुर थाना लालगंज मीरजापुर द्वारा उपस्थित होकर तहरीर दी गयी कि आज समय लगभग 09.30 बजे उसी के गांव निवासी रामसागर पुत्र बहादुर सहित 07 व्यक्तियों द्वारा घर पर लगी प्लास्टिक की पन्नी जलाने के विवाद को लेकर गाली देते हुए वादी व उसके भतीजे रमेश तथा भाभी कमला देवी को मारापीट गया जिससे वादी का मोबाईल गिर कर कही खो गया,इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-26/2020 धारा 147,323,504,427 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
प्लास्टिक की पन्नी जलाने को लेकर विवाद -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5