*विगत् 06 वर्षों से फरार चल रहा ₹ 25 हजार का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी “राम कुमार” द्वारा कई वर्षों से वांछित चल रहे व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर.पी.सिंह” द्वारा वांछित चल रहे व पुरस्कार घोषित अपराधियों को गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये हैं ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा चलाये जा रहे उक्त अभियान के क्रम में जनपद मीरजापुर में फरार चल रहे ईनामिया अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन के नेतृत्व में कई पुलिस टीमें गठित कर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये हैं । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना को0शहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-519/2016 धारा 419,420,467,468,471 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मानवेन्द्र कुमार राय पुत्र महेन्द्र कुमार राय निवासी वार्ड न03 थाना पिपरी जनपद सोनभद्र, स्थायी पता ग्राम कुण्डेसर थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर के विरूद्ध ₹ 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में गठित पुलिस टीमों द्वारा ₹ 25 हजार के ईनामिया अभियुक्त मानवेन्द्र कुमार राय उपरोक्त की सुरागरसी पतारसी करते हुए गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे कि दिनांकः01.12.2022 को थाना को0शहर क्षेत्र से अभियुक्त मानवेन्द्र कुमार राय उपरोक्त को निरीक्षक स्वामीनाथ अपराध शाखा विवेचना सेल मीरजापुर मय टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय है कि अभियुक्त मानवेन्द्र कुमार राय उपरोक्त के विरूद्ध फर्जी प्रमाण पत्र के जरिये सहायक अध्यापक की नौकरी प्राप्त करने के संबंध में थाना को0शहर जनपद मीरजापुर पर दिनांक 18.07.2016 को वादिनी माया निरंजन संयुक्त शिक्षा निदेशक विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर के द्वारा मु0अ0सं0-519/2016 धारा 419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कराया गया था तब से अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
मानवेन्द्र कुमार राय निवासी वार्ड नंबर 03 थाना पिपरी जनपद सोनभद्र
(स्थायी पता- ग्राम कुण्डेसर थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर)
*आपराधिक इतिहास —*
1.मु0अ0सं0 519/2016 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
2.मु0अ0सं0 117/2022 धारा 174 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —*
निरीक्षक स्वामीनाथ – अपराध शाखा विवेचना सेल मीरजापुर मय टीम ।
फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर सहायक अध्यापक की नौकरी करने वाला 25000 का इनामीया गिरफ्तार, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5