समाचारफील्ड ट्रिप के जरिये बच्चो को मिली जानकारी -MIRZAPUR

फील्ड ट्रिप के जरिये बच्चो को मिली जानकारी -MIRZAPUR

9453821310- आज के परिवेश में बच्चों को हर क्षेत्र की जानकारी होना जरूरी है इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज मिर्ज़ापुर के लोहिया तालाब स्थित सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज विद्यालय के कक्षा-5 के सभी छात्र अपने प्रोजेक्ट टाॅपिक- ‘कलर्स’ से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए फिल्ड ट्रिप में गये।कार्पेट की एक डाइंग यूनिट ‘अपोलो डाइंग सेंटर’ में जाकर ऊन को रंगने के तरीके को देखा एवं समझा। यह उनके लिए एक विषेश अनुभव था।अपनी आँखों से डाइंग यूनिट को देखकर व् सभी जानकारी प्रत्यक्ष लेकर बच्चों की रूचि इस क्षेत्र में भी देखने को मिली |फिल्ड ट्रिप के जरिये बच्चे खेल खेल में ही सभी जानकारी प्राप्त कर लेते है जो उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में मददगार साबित होता है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं