बहादुरपुर थाना जमालपुर में महिला की मौत जहर से होने के बाद पुलिस की कार्रवाई

49

दिनांक-27.04.2023 को ग्राम बहादुरपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर से सम्बन्धित एक वायरल वीडियो की जांच थाना जमालपुर पुलिस द्वारा की गयी जिसमें एक महिला द्वारा सलफास खाने/खिलाने की बात बतायी जा रही थी । उक्त महिला की दौराने इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में मृत्यु हो गयी । उक्त घटना के बावत महिला के पति (वादी) अरूण कुमार राजवन पुत्र कुशल राजवन निवासी ग्राम बहादुरपुर जनपद मीरजापुर द्वारा अपने


पट्टीदारों के विरूद्ध दिये गये लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।