समाचारबेटियों को किया गया जागरूक-MIRZAPUR

बेटियों को किया गया जागरूक-MIRZAPUR

मड़िहान मिर्जापुर मड़िहान तहसील क्षेत्र के राजगढ़ विकासखंड में बेटियों को सुरक्षा एम सरकार का योजनाएं बताते हुए राजगढ़ विकासखंड के विभिन्न गांव से चलके आई बेटियों को जागरूक किया गया इस संबंध में खंड विकास राजगढ़ बाल विकास अधिकारी से वार्तालाप की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 11 वर्ष से 14 वर्ष तक के बेटियों को जागरूक करने के लिए खंड विकास राजगढ़ में बैठक हेतु सरकार के योजनाओं देते हुए शिक्षा दहेज हत्या बाल विवाह आदि बिंदु पर चर्चाएं करते हुए बेटियों को जागरूक किया गया शिक्षा ही बहुत महत्वपूर्ण के विषय में बताते हुए बेटियों को जागरूक किया गया आदि बिंदु पर चर्चाएं करते हुए बेटियों से अपील किया गया की शिक्षा और सुरक्षा देखते हुए देश का नाम रोशन करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं